Ladakh और Jammu Kashmir के बीच फंसे यात्री ऐसे पहुंचे लेह, पढें पूरी खबर

Tuesday, Mar 18, 2025-06:12 PM (IST)

जम्मू: भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को अपने आई.एल.-76 परिवहन विमान की दो उड़ानें संचालित कर लगभग 576 फंसे हुए यात्रियों को श्रीनगर और जम्मू से लेह पहुंचाया। लद्दाख को कश्मीर घाटी के रास्ते देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला राजमार्ग (एनएच-1डी) जो 3528 मीटर ऊंचे जोजिला पर्वत दर्रे पर बर्फ जमा होने के कारण वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैँ।

यह भी पढ़ेंः Drugs के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action, Hotspot जगहों पर की Raid

एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार वायुसेना की आईएल-76 की दो उड़ानों में 455 यात्रियों को श्रीनगर और जम्मू से लेह पहुंचाया गया जबकि एएन-32 कारगिल कूरियर ने 53 यात्रियों को श्रीनगर से कारगिल और 18 यात्रियों को कारगिल से श्रीनगर पहुंचाया। जिन यात्रियों ने सेवाओं का लाभ उठाया उन्होंने सी.ई.सी. एल.ए.एच.डी.सी. कारगिल, सांसद लद्दाख, डिप्टी कमिश्नर कारगिल, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भारतीय वायु सेना और अन्य संबंधित एजेंसियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi : श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, दर्शन करने से पहले पढ़ लें ये नियम कानून

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News