जम्मू के इस इलाके में हुआ Blast, महिलाओं सहित 3 घायल

5/28/2024 10:18:30 AM

सांबा(अजय): जिला सांबा के पुरमंडल इलाके के खड्डा मढ़ाना गांव में रात के समय पुराने मोर्टार शेल में ब्लास्ट होने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान सुरैया बीबी पत्नी शाह दीन, रमीत सिंह पुत्र संसार सिंह और सिमरो देवी पत्नी धर्म चंद के रूप में की गई है। हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir Breaking : सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किया आतंकी ठिकाना, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जानकारी के अनुसार खड्डा मढ़ाना गांव में खेतों में पड़े इस पुराने मोर्टार शेल में धमाका हो गया। इस दौरान वहां पर खेतों में व पास गुजर रही महिला इसकी चपेट में आ गई। अफरा-तफरी के माहौल में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह एक मोर्टार शैल ब्लास्ट था। वहीं घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है और पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें :  इस दिन लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जारी हुआ Weather Update

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले चांढली में भी मोर्टार शेल ब्लास्ट में लोगों की जान चली गई थी और पुरमंडल इलाके में यह ब्लास्ट हुआ था।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News