Baramulla Encounter Update : गोलीबारी अभी भी जारी, छिपे हुए हैं इतने Terrorists

Monday, Jan 20, 2025-10:18 AM (IST)

बारामूला(रिज़वान मीर): जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के गुज्जरपति जालूरा इलाके में इस वक्त सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

बता दें कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद उक्त ऑपरेशन रविवार 19 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ। पुलिस, 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आर.आर.) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान एक ठिकाने का पता चला और आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिससे गोलीबारी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ेंः बंद हो जाएंगे 200 के नोट! RBI ने जारी किया Notice

रिपोर्ट्स के मुताबिक ठिकाने के अंदर 2 से 3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। घेराबंदी को मजबूत करने और किसी को भी भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। ताजा अपडेट के अनुसार ऑपरेशन अभी जारी है और अब तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

वहीं आसपास के निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे घर के अंदर रहें और ऑपरेशन के दौरान अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News