Kashmir: मस्जिद की दान पेटी लूटने के आरोप में एक गिरफ्तार

Monday, Apr 08, 2024-02:20 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में मस्जिद से दान पेटी चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बारामूला जिले के पट्टन के पास बैतुल हुदा मस्जिद के अध्यक्ष ने चोरी के संबंध में यहां के पुलिस स्टेशन में चार अप्रैल को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। घटना के अगले दिन पट्टन बाजार के भारतीय स्टेट बैंक से भी एक मोबाइल टैब चोरी होने की घटना सामने आई। 

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू में SOG की महिला टीम तैनात

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों मामलों में अपराधी एक ही था। बारामूला पुलिस ने बताया कि अपराधी की पहचान पट्टन के पास नजर मोहल्ला के निवासी नासिर अहमद नजर के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि अपराधी का पता श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) से मिला और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान कथित आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया और उस स्थान पर ले गया जहां उसने चोरी की संपत्ति छुपाई थी। पुलिस ने चोरी की संपत्ति बरामद कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच जारी है। 

ये भी पढ़ेंः PDP को तोड़ने के नतीजे बेहद खतरनाक होंगे - महबूबा मुफ्ती


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News