Kashmir News: CHC पर स्टाफ की कमी, मरीजों को हो रही परेशानी

4/4/2024 1:58:35 PM

बांदीपोरा (मीर आफताब ) : सोनावारी सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष नजीर अहमद ने प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सीएचसी सुम्बल में डॉक्टरों की कमी मरीजों के लिए सिरदर्द बन रही है। नजीर अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र से कई डॉक्टरों का तबादला हो गया, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में वैकल्पिक डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः- Jammu News:जान जोखिम में डालकर लकड़ी का पुल पार कर रहे लोग, सालों से प्रशासन बेखबर

उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस मशीन शुरू की गई थी, जिसकी लंबे समय से मांग थी, लेकिन अब मशीन में तकनीशियन नहीं है। नजीर अहमद ने नगर निगम कमेटी सुम्बल पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि पूरा सुम्बल सार्वजनिक शौचालयों से वंचित है, जिससे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि स्वास्थ्य केंद्र में बाथरूम बनाए गए थे, लेकिन बाथरूम काम नहीं कर रहे हैं और स्वास्थ्य केंद्र ने बाथरूम को स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया है।

PunjabKesari
 

अब नजीर अहमद ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने और इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की अपील की है, ताकि लोगों को परेशानी न हो।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News