Jammu का यह इलाका ''नो स्टॉप जॉन'' घोषित, अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों पर हुई कार्रवाई
Friday, May 10, 2024-02:58 PM (IST)

जम्मू ( रविंदर ) : जम्मू बस स्टैंड के इलाके में देर शाम चलने वाली वीडियो कोच बस और ट्रैवल एजेंट की दुकानों पर आरटीओ ऑफिस व प्रशासन ने कारवाई शुरू कर दी है। क्योंकि बस स्टैंड के इलाके में गाड़ियों की पार्किंग होने से इस इलाके में भीड़ ज्यादा इकट्ठी हो जाती है और कई बार दुर्घटना का कारण भी बनती है, यही वजह है कि आरटीओ ऑफिस व प्रशासन की टीमों ने मिलकर इस इलाके को 'नो स्टॉप जॉन' घोषित कर दिया है। अब ट्रैवल एजेंट के खिलाफ भी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है क्योंकि बस स्टैंड के इलाके में जितने भी ट्रैवल एजेंट की दुकानें हैं उनमें से अधिकतर के पास पूरे कागजात नहीं हैं, जिसके चलते अब प्रशासन और आरटीओ ऑफिस इन पर कार्रवाई कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः Mehbooba Mufti ने PDP के चुनाव प्रचार को लेकर प्रशासन पर लगाए आरोप