अरनिया में चोरों बैलों को बनाया निशाना, 10 दिन के भीतर दूसरी चोरी

4/17/2024 7:59:53 PM

बिश्नाह: सीमाक्षेत्र अरनिया में इन दिनों बैल चोरों का आतंक बना हुआ है और बीते 10 दिन के अंदर ही दूसरी चोरी को अंजाम देते हुए चोरों ने अरनिया थानाक्षेत्र के अधीन आते गांव कूल से 2 बैलों को चुरा लिया।

पीड़ित जीत राज निवासी कूल ने बताया कि बीती रात बारिश के चलते वह अपने पशुओं जिनमें 2 बैल और 1 भैंस थी, को चारा आदि डालकर खाना खाने के लिए घर चले गए तथा 10 बजे के करीब अपने तबेले में पहुंचे एवं पशुओं को पानी आदि डालकर पशु तबेले के भीतर सोने को चले गए। वहीं जब आधी रात के करीब वह बिजली जलाकर अपने पशुओं को देखने लगे तो उनके दोनों बैल वहां से चोरी हो चुके थे। उसके बाद उन्होंने अपने भांजे के साथ कुछ दूरी तक आसपास देखा, मगर उनके दोनों बैल उन्हें कहीं पर नहीं मिले। फिर अगली सुबह जीत राज ने अरनिया थाने में पशुओं के चोरी होने की लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं अरनिया पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

इस तरह से आए दिन हो रही बैलों की चोरियों को देखते हुए स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष बढ़ रहा है और लोगों ने पुलिस से रात को गश्त करने एवं चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News