कबाड़ के गोदाम में लगी आग, धू-धूकर जला सामान

6/14/2024 6:58:55 PM

कठुआ  : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हटली मोड़ के नजदीक एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों के नुक्सान का अंदेशा है। मिली जानकारी के अनुसार पुराने औद्योगिक क्षेत्र में बनाए हुए इस गोदाम के नजदीक कई अन्य औद्योगिक इकाइयां भी स्थित हैं। इस गोदाम में आग लगने से इन औद्योगिक इकाइयों में भी आग फैलने का संकट पैदा हो गया था।

ये भी पढ़ेंः  Kathua में अमरनाथ यात्रा के स्वागत की तैयारियां तेज, जिला विकासायुक्त ने लिया प्रबंधों का जायजा

सूचना मिलते ही कठुआ के अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के उपरान्त आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि गोदाम में बड़ी संख्या में खाली बोरियां, पुराने गत्ते के डिब्बे व अन्य कई तरह का ज्वलनशील कबाड़ पड़ा हुआ था। फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि क्या औद्योगिक इकाइयों के बीच इस प्लॉट पर कबाड़ का गोदाम बनाने की अनुमति सम्बंधित विभागों से ली गई थी अथवा नहीं।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में बस पर आतंकी हमले में घायल 7 तीर्थयात्री लौटे घर, बताई आपबीती


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News