Bandipora में आग की बड़ी घटना, रात भर जलता रहा 2 मंजिला आशियाना

6/16/2024 1:57:20 PM

बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नौगाम सोनावारी में रात भर लगी आग में दो मंजिला रिहायशी मकान जलकर खाक हो गया। यह मकान मीर मोहल्ला गुंड नौगाम निवासी आशिक हुसैन मीर का था। आग रात करीब 1:30 बजे लगी है, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। सौभाग्य से, इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, आग से मकान को काफी नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढे़ंः  आतंकवादियों की मदद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : Lieutenant Governor Sinha


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News