ऊधमपुर में अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस, आदतन मवेशी तस्कर पीएसए के तहत गिरफ्तार

Wednesday, Jan 28, 2026-04:12 PM (IST)

ऊधमपुर (रमेश): ऊधमपुर जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसते हुए ऊधमपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आदतन मवेशी तस्कर असलम खान, पुत्र जनत खान, निवासी नरसू, ऊधमपुर को जम्मू-कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया है। इस संबंध में हिरासत आदेश ऊधमपुर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया।

पुलिस के अनुसार असलम खान जिले में मवेशी तस्करी से जुड़े कई मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं और उसे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है, इसके बावजूद उसने अपनी अवैध गतिविधियां जारी रखीं।

उसकी लगातार आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए पीएसए के तहत कार्रवाई की। आरोपी को भद्रवाह जिला जेल में बंद कर दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News