नए साल पर घर में छाया मातम, सड़क हादसे में युवक की गई जान
Wednesday, Jan 01, 2025-11:54 AM (IST)
सांबा(अजय): सांबा शहर के सिडको चौक के पास एक हादसे में साल के अंतिम दिन युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विक्की सिंह (बादल) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी केहली मंडी मौजूदा समय चक्क मंगा रकवाल सांबा के रूप में की गई।
यह भी पढ़ेंः वर्ष 2024 में इतने श्रद्धालुओं ने किया मां वैष्णो देवी दरबार में नमन
जानकारी के अनुसार शाम के समय सांबा के सिडको चौक से 50 मीटर पीछे मोटरसाइकिल सवार इस युवक को गाड़ी ने टक्कर मार दी। वहीं हादसे के बाद युवक को तुरंत जिला अस्पताल सांबा में पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Power Station में लगी भयानक आग, आसमान में छाया काले धुएं का गुबार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here