पुलिस हिरासत में युवक की मौत, लोगों ने सड़क बंद कर किया प्रदर्शन

Tuesday, Jul 30, 2024-01:54 PM (IST)

दोमाना: पुलिस हिरासत में युवक की मौत को लेकर लोगों ने जमकर बवाल मचाया। दोमाना थाना अंतर्गत नार्दनी में लोगों ने जम्मू-घरोटा सड़क को बंद कर पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। लोगों ने आरोपी पुलिस वालों को बर्खास्त करने के अलावा पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की। सोमवार देर शाम तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। मृतक की पहचान शुभम शर्मा (27) के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें :  बॉलीवुड के कई Actors, Directors आएंगे जम्मू-कश्मीर, जानें क्या है वजह

जानकारी के अनुसार रविवार को बनतालाब में पुलिस-पब्लिक बैठक में लोगों द्वारा चिट्टा बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने भी लोगों के बताए क्षेत्रों में ताबड़तोड़ एक्शन किया। इस बीच नार्दनी में घर के पास से ही खुले मैदान में खेल रहे युवाओं को पुलिस ने उठा लिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा उससे मारपीट की गई, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक हो गई।

उसे शाम को जी.एम.सी. अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की बहन शिवानी ने बताया कि शुभम परिवार में इकलौता कमाने वाला था और वह इलैक्ट्रीशियन का काम कर परिवार का पेट भरता था। अगर वह नशे से जुड़ा होता तो लोगों के घरों में काम कैसे करता। इस दौरान लोगों के बीच पहुंचे एस.डी.एम. नॉर्थ को भी लोगों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा। लोगों ने शुभम के साथ मारपीट करने वाले पुलिस वालों के विरुद्ध कार्रवाई के अलावा परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की।

यह भी पढ़ें :  श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु जरा ध्यान दें, जारी किया गया नोटिस

वहीं भाजपा नेता के.डी. सिंह ने कहा कि परिवार ने एक होनहार कमाने वाला युवा पुलिस की गलत कार्रवाई में खो दिया है। लिहाजा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। उन्होंने एस.डी.एम. नॉर्थ से कहा कि सरकार को परिवार की हरसंभव सहायता करनी चाहिए। अगर सरकार ने परिवार की कोई मदद नहीं की तो लोगों को इससे भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। वहीं प्रदर्शनकारियों में नार्दनी के सरपंच मिंटू शुभानंदन सिंह, कुलभूषण सिंह के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, इस जिले में रोकी गई यात्रा

वहीं पुलिस ने युवक के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट से इंकार किया है। हालांकि ए.सी.डी. जम्मू और एस.डी.एम. नॉर्थ ने लोगों को प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया, लेकिन लोगों ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने से कुछ भी कम नहीं लेने की मांग दोहराई। सोमवार देर शाम तक मृतक का शव परिजनों को नहीं सौंपा गया था।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News