यात्रा पंजीकरण फिर से शुरू, खराब मौसम के चलते किया गया था बंद
Thursday, Sep 18, 2025-11:37 AM (IST)

कटड़ा ( अमित शर्मा ) : वैष्णो देवी यात्रा पंजीकरण को वीरवार की सुबह 4 बजे से मौसम साफ होने की स्थिति में बहाल कर दिया गया। इसके बाद से मां भगवती के दर्शनों को आए श्रद्धालु आरएफआईडी (RFID) कार्ड लेकर वैष्णो देवी भवन की और प्रस्थान करते नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं का जोश लगातार बरकरार है। श्रद्धालु मां भगवती के जयकारे लगाते हुए में यात्रा हेतु आगे बढ़ते नजर आए।
इससे पहले बुधवार शाम को मौसम खराब होने के चलते यात्रा पंजीकरण को स्थगित कर दिया गया था। जो यात्री मां भगवती के दर्शन बुधवार को वापस कर लौटे हैं वह अपने आप में काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं और इसे मां भगवती की कृपा मान रहे हैं कि लंबे इंतजार के बाद उन्हें मां भगवती के दर्शन कर आशीर्वाद लेने का मौका मिला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here