क्या आज खत्म हो जाएगा Ceasefire ! सेना ने दिया Update

Sunday, May 18, 2025-12:08 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  कुछ मीडिया हाउसों में ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा संघर्ष विराम (सीजफायर) आज खत्म हो रहा है। इस पर भारतीय सेना ने सफाई दी है। सेना ने स्पष्ट किया है कि “आज भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) स्तर की कोई बातचीत निर्धारित नहीं है।”

इसके साथ ही भारतीय सेना ने यह भी बताया कि 12 मई को हुई बातचीत में जिस युद्ध विराम (सीजफायर) पर दोनों देशों ने सहमति जताई थी, उसकी कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई थी। इसका मतलब है कि यह संघर्ष विराम अब भी जारी है और इसे खत्म करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ेंः  'Zero Tolerance' पर भारतीय सेना का चला हंटर, मंडी में मचा हड़कंप

भारतीय सेना ने मीडिया से अपील की है कि वे ऐसी खबरों को लेकर सावधानी बरतें और केवल आधिकारिक सूत्रों की पुष्टि के बाद ही कोई जानकारी सांझा करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News