Whatsapp कई Accounts को कर रहा Ban, जानिए कहीं आपका Number तो नहीं हुआ बंद

Friday, Feb 21, 2025-05:18 PM (IST)

जम्मू डेस्क : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी होने के मामले अकसर सामने आते रहते हैं। आजकल Whatsapp पर भी कई धोखेबाज लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी के चलते व्हाट्सएप ने एक बड़ा कदम उठाया है।

यह भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी भगदड़ मामले को लेकर अहम खबर, HighCourt ने सुनाया यह फैसला

जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप के मालिक मेटा कंपनी ने एक महीन में 84 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा कि 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच उसने भारत में 8.45 लाख व्हाट्सएप प्रोफाइल पर बैन लगा दिया है। कंपनी ने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने वाले करीब 16.6 लाख अकाउंट्स को तुरंत हटा दिया गया है जबकि कई अकाउंट्स पर जांच के बाद बैन लगा दिया जाएगा। इतना ही नहीं 16 लाख के करीब अकाउंट्स ऐसे हैं जिसे कंपनी ने शिकायत मिलने से पहले ही पहचान लिया था और बंद कर दिया था। कंपनी ने कहा कि उसे अगस्त 2024 में 10,707 उपभोक्ताओं से शिकायतें मिली थीं जिनमें से 93 प्रतिशत पर तुरंत कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ेंः Big Breaking : LoC पर हुई Indo Pak Flag Meeting, इस बात पर बनी सहमति

इन वजहों से बैन होता है Account

मेटा कई वजहों के चलते अकाउंट्स को बैन करता है। जानकारी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति ज्यादा मैसेज करता है या धोखा देता है या गुमराह करने वाली जानकारी को फैलाता हुआ पाया जाता है तो उसे नियमों का उल्लंघन करने के चलते ब्लॉक कर दिया जाता है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति कोई गैर कानूनी काम करते पाया जाता है तो उसके अकाउंट को भी तुरंत हटा दिया जाता है। इसके साथ ही कंपनी उपभोक्ताओं से शिकायत मिलने पर तुरंत उक्त अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई भी करती है। उपभोक्ता द्वारा दी गई शिकायतों से ऐसे अकाउंट्स की पहचान करना आसान हो जाता है जो कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में छिपे बैठे हैं इतने Terrorists, चप्पा-चप्पा खंगाल रहे सुरक्षाबल

ऐसे बचा सकते हैं आप अपना Account

Whatsapp एप की सभी Terms & Conditions को फॉलो करें। किसी भी गैर कानूनी गतिविधि में शामिल न हों। कोई स्पैम या धोखा न करें। किसी को जरूरत से ज्यादा मैसेज न भेजें। किसी फालतू लिंक पर Click न करें।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir से होगा आतंक का सफाया, Terrorists को चुन-चुन कर मारेगी यह Force

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News