कश्मीर के लोग हो जाएं Alert, जारी की गई चेतावनी
Wednesday, Dec 25, 2024-04:36 PM (IST)
श्रीनगर (मीर आफताब): मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कश्मीर में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ मुख्तार अहमद ने बताया कि अगले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में भीषण शीत लहर चलने की संभावना है। इस दौरान रात का तापमान औसत से 4 से 8 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि यह मौसम मॉडल द्वारा किए गए पूर्वानुमान का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि सुबह के समय निचले स्तर के बादल विकसित हो सकते हैं और दोपहर तक खासकर कश्मीर के मैदानी इलाकों में बने रह सकते हैं।