नगरोटा विधानसभा में वोटिंग संपन्न, EVM मशीनें कड़ी सुरक्षा में रवाना

Tuesday, Nov 11, 2025-08:21 PM (IST)

नगरोटा (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव (बाई-इलेक्शन) संपन्न हुए। इनमें से एक सीट श्रीनगर जिले की बडगाम विधानसभा थी, जबकि दूसरी जम्मू जिले की नगरोटा विधानसभा।

नगरोटा विधानसभा में मतदान शाम 6:00 बजे तक चला। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए और किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद ईवीएम मशीनों को पैक कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के पॉलिटेक्निक कॉलेज रवाना किया गया। अब ये सभी मशीनें वहीं सुरक्षा घेरे में रखी जाएंगी।

PunjabKesari

इन ईवीएम मशीनों को 14 नवंबर 2025 की सुबह खोला जाएगा, जिसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। तभी यह साफ हो पाएगा कि नगरोटा विधानसभा की जनता ने किस उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुना है और किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा, जो आने वाले समय में विधानसभा में उनकी आवाज उठाएगा और उनके मसले रखेगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News