AIIMS जाने वाले मरीजों के लिए Good News, अब मिलेगी ये सुविधा

Saturday, Mar 22, 2025-01:19 PM (IST)

जम्मू: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू ने विट्रेओ-रेटिना विशेषता में ऑप्रेटिव सेवाओं को सफलतापूर्वक शुरू करके एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। एम्स जम्मू में नेत्र विज्ञान विभाग ने दो रोगियों पर विट्रेक्टोमी सर्जरी की, जो जम्मू में इस तरह की उन्नत सर्जिकल देखभाल प्रदान करने वाली पहली सरकारी स्वास्थ्य सेवा बन गई।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में उद्योग को लगेंगे नए पंख, युवाओं को मिलेंगी नौकरियां

नेत्र विज्ञान के एसोसिएट प्रोफैसर डॉ. नितिन कुमार द्वारा विट्रेक्टोमी प्रक्रिया की गई, जिसके सफल परिणाम सामने आए। एक अन्य रोगी, जिसे आघात के बाद विट्रियस रक्तस्राव का निदान किया गया था, का विभाग में सहायक प्रोफैसर डॉ. रिधम नंदा की विशेषज्ञता के तहत सफल विट्रेक्टोमी किया गया। इन जटिल सर्जरी का सफलतापूर्वक पूरा होना एम्स जम्मू में नेत्र विज्ञान विभाग की बढ़ती क्षमताओं को रेखांकित करता है। नेत्र विज्ञान विभाग की प्रमुख और अतिरिक्त प्रोफैसर डॉ. भवानी रैना ने इस पहल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ेंः अनंतनाग अग्निकांड के बाद अब धधक रहा Jammu Kashmir का यह इलाका, दर्जनों घर हुए खाक

एम्स जम्मू के कार्यकारी निदेशक और सी.ई.ओ. प्रो. डॉ. शक्ति कुमार गुप्ता ने नेत्र रोग टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एम्स जम्मू के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और विशेष क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता का विस्तार करने के लिए उनके समर्पण को दर्शाती है। ऐसी सर्जरी अब उनकी सेवाओं का एक नियमित हिस्सा बन जाएगी।

यह भी पढ़ेंः अनुच्छेद 370 हटने का Jammu Kashmir पर क्या हुआ असर? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News