आसमान से गिरा खजूर में अटका, UP  के युवक ने Katra की पहाड़ियों से लगाई छलांग

Friday, Mar 21, 2025-07:39 PM (IST)

कटड़ा (अमित) : ' आसमान से गिरा खजूर में अटका " यह कहावत तब सच हो गई जब एक युवक ने कटरा में पहाड़ियों से छलांग लगा दी। हुआ कुछ यूं कि युवक ने आत्महत्या के इरादे से कटड़ा के बालनी क्षेत्र में  पहाड़ी से छलांग लगाई थी, लेकिन खुशकिस्मती रही कि युवक नीचे नहीं गिरा और कहीं पहाड़ में ही फंस गया। युवक का नाम सचिन है, जो मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का निवासी है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  बंद हो जाएंगे 100 व 200 के नोट ! RBI का बड़ा ऐलान

जब आसपास के लोगों ने युवक की आवाज सुनी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग कड़ी मेहनत के बाद और जे.सी.बी. की सहायता से युवक की जान बचाने में सफल रहे। इस घटना ने सभी को हैरानी में डाल दिया है कि आखिर उसने यह कदम क्यूं उठाया। 

ये भी पढ़ें :  Mobile Users को बड़ी राहत, यह कंपनी लाई 180 दिनों का सस्ता रिचार्ज

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News