Udhampur: डेढ़ माह बाद भी इन लोगों को नहीं मिली राहत, DC कार्यालय के बाहर किया जबरदस्त हंगामा
Monday, Oct 27, 2025-03:54 PM (IST)
ऊधमपुर (रमेश): पिछले दिनों बारिशों तथा भूस्खलन के चलते तिरछी क्षेत्र में भारी तबाही देखने को मिली थी। वहीं प्रशासन द्वारा वहां के स्थानीय लोगों को टेंटों में शिफ्ट किया गया था ताकि लोगों को जानमाल का नुकसान न झेलना पड़े। उस त्रासदी को हुए करीब डेढ़ माह गुजरने को हुआ तथा अब सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक उनकी सुध लेने के लिए कोई नहीं जागा। वहीं सोमवार को तिरछी के लोगों द्वारा डीसी कार्यालय के गेट पर एकत्रित होकर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर तिरछी की रहने वाली विष्णू देवी तथा अन्य लोगों का कहना था कि त्रासदी को हुए करीब डेढ़ महीना गुजर गया है लेकिन उन्हें टेंटों में ठहराने के उपरांत उनके स्थायी रहने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। उनका कहना था कि अब आहिस्ता-आहिस्ता सर्दी प्रारंभ हो रही है, जिस कारण टेंटों में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनका कहना था कि उनके साथ बुजुर्ग, बीमार, बच्चे आदि हैं जिनका इन टेंटों में रहना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने रोष भरे शब्दों में कहा कि जब त्रासदी आई थी तो चाहे वो जिला प्रशासन हो या फिर चुने हुए नुमाइंदी सभी उनके क्षेत्र के चक्कर लगा रहे थे तथा उनको आश्वासत कर रहे थे उनकी जल्द ही स्थायी रहने की व्यवस्था की जाएगी लेकिन वह सब वादे केवल वादे बनकर रह गए जबकि उनको लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। उनका कहना था कि उनको यह चिंता सता रही है कि अगर कहीं एक भी बारिश हो गई तो उनका इन टेंटों में रहना मुहाल हो जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
