Jammu संभाग में सप्लाई चेन पर संकट, एक साथ फंसे 250 ट्रक, जोरदार हंगामा
Saturday, Sep 13, 2025-12:41 PM (IST)

सांबा/कठुआ (अजय/लोकेश) : जम्मू संभाग में कश्मीर और उधमपुर की सप्लाई चेन पिछले करीब आधे महीने से चरमराई हुई है। सांबा और कठुआ जिलों की सीमा पर दयाला चक और घगवाल में कई ट्रकों को रोका गया है। वहीं घगवाल के रेई मोड़ में लगभग 250 मालवाहक ट्रक पिछले 6 से 7 दिनों से खड़े हैं। 26 अगस्त की भीषण बारिश और बाढ़ के बाद धंसे व दरारों से क्षतिग्रस्त मानसर व धार मार्ग को प्रशासन ने भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया था। मुरम्मत के बाद छोटे और दोपहिया वाहनों को तो आवाजाही की अनुमति दी गई, लेकिन ट्रकों के लिए रास्ता अब भी बंद है।
फंसे हुए ट्रक चालकों का कहना है कि लाखों रुपए का माल सड़क किनारे अटका पड़ा है। लंबे इंतजार के चलते खाद्य सामग्री तक खराब होने लगी है। चालक खुद भी भोजन-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं। शुक्रवार देर रात हालात बिगड़ने पर चालकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस मनमर्जी से कुछ ट्रकों को निकलने देती है, जबकि बाकी को रोक देती है, जिससे भेदभाव का माहौल बन रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही जिला ट्रैफिक अधिकारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और चालकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सड़क की मौजूदा हालत बेहद खराब है और सुरक्षा कारणों से भारी वाहनों को रोका गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उच्च अधिकारियों से अनुमति मिलते ही ट्रकों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी।
फंसे ट्रकों में कश्मीर और उधमपुर के लिए जरूरी सामान, औद्योगिक सामग्री और रोजमर्रा की आपूर्ति फंसी हुई है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो व्यापार और उद्योग पर बड़ा असर पड़ेगा। स्थानीय लोग भी चिंता जता रहे हैं कि एक तरफ ट्रक चालक खुले आसमान के नीचे परेशान हैं, दूसरी तरफ पूरे क्षेत्र की आर्थिक धड़कन धीमी पड़ चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here