Jammu में इन वाहन चालकों की बढ़ी मुश्किलें, झिड़ी क्षेत्र के ड्राइवरों ने लगाई मदद की गुहार
Saturday, Nov 01, 2025-03:08 PM (IST)
जम्मू ( रोशनी ) : जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में ई-रिक्शा जोन बनने के बाद ई-रिक्शा चालकों को नए नियमों के कारण काफी परेशानी हो रही है, जैसे कि ज़ोन-आधारित रंग-कोड वाली नंबर प्लेट आदि। कुछ क्षेत्रों में, अलग-अलग रंगों के रिक्शा के लिए अलग-अलग मार्गों को निर्धारित किया गया है, जिससे चालकों के लिए काम करना और सवारियों को ढोना मुश्किल हो गया है और उनकी कमाई पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में झिड़ी इलाके के ई रिक्शा चालकों ने सरकार, जिला प्रशासन व आरटीओ विभाग से मांग की है कि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके ताकि वे ई रिक्शा चला कर अपनी रोजी-रोटी कमा सके। पंजाब केसरी टीवी से बात करते हुए कुछ ई रिक्शा चालकों ने अपनी परेशानी सुनाते हुए जल्द से जल्द इसके समाधान की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
