Transfer: प्रशासन में बड़ा फेरबदल !... 16 तहसीलदारों के तबादले
Thursday, May 08, 2025-11:59 AM (IST)

जम्मू : राजस्व विभाग ने बुधवार को एक अहम कदम उठाते हुए 16 तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। यह तबादले प्रशासनिक जरूरतों के हिसाब से किए गए हैं। सभी अधिकारियों को उनके नए कार्यस्थलों पर जल्द से जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः अमृतसर के बाद अब होशियारपुर में गिरी पाकिस्तानी मिसाइलें, देखें तस्वीरें...
राजस्व विभाग ने बुधवार को 16 तहसीलदारों के तबादले करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार अरनदीप कौर को तहसीलदार बारामूला, रीजुता महाजन को उपायुक्त रामबन, इंशा खालिद को उपायुक्त राजौरी, मोना चलोत्रा को उपायुक्त जम्मू, ताहिर जावेद तांत्रे को तहसीलदार त्रेगाम, मसरूर गयास को तहसीलदार लालरोपा, कैसर बशीर माग्रे को तहसील विलगाम, अशरफ अली को तहसीलदार दरहाल, कामिनी चौधरी को तहसीलदार मजालता, अंजू बाला को उपायुक्त साम्बा, सुनाली रानी को उपायुक्त किश्तवाड़, यासर अहमद भट्टी को तहसीलदार क्रीरी, दीपक भारती को तहसीलदार जौड़िया, अनूप कुमार को तहसीलदार हीरानगर, अमजद हुसैन को तहसीलादार बनिहाल और पल्लवी वर्मा को उपायुक्त पुंछ के कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर का Main National Highway बंद ! यात्रियों को Alert जारी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here