Train To Srinagar : रेल यात्रियों के लिए Good News, PM Modi इस दिन करेंगे उद्घाटन
Monday, Mar 31, 2025-03:06 PM (IST)

जम्मू डेस्क : कटरा से श्रीनगर तक का ट्रेन में सफर का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि इस नई ट्रेन सेवा का उद्घाटन 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया जाएगा। कटरा, जो रियासी जिले में स्थित है, से शुरू होकर यह ट्रेन पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को पार करते हुए श्रीनगर और बाद में बारामूला तक पहुंचेगी। इस विशेष अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें : J&K के इन इलाकों में बनी आतंकी हमले की आशंका, Search Operation जारी
प्रधानमंत्री मोदी 19 अप्रैल की सुबह नई दिल्ली से उधमपुर आर्मी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद, वे चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निरीक्षण करेंगे, जहां रेलवे अधिकारी उन्हें पुल के बारे में संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। कटरा पहुंचने पर, प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः J&K : शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को सरकार से राहत, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान
इस नई ट्रेन सेवा के माध्यम से कटरा और कश्मीर घाटी के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होने की उम्मीद है, जो स्थानीय लोगों और पर्यटन उद्योग के लिए लाभकारी साबित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here