J&K: झेलम नदी में एक और भयानक हादसा, पुलिस का Search Operation जारी
Sunday, Jul 06, 2025-06:42 PM (IST)

बारामुला (रिज़वान मीर): जम्मू-कश्मीर के बारामुला के ख्वाजा बाग जेट्टी पर रविवार को एक दुखद घटना सामने आई है। जहाँ एक किशोर नदी में नहाते वक्त डूब गया।
डूबने वाले किशोर की पहचान उजैर अहमद गनी के रूप में हुई है, जो कि शेरवानी कॉलोनी, ख्वाजा बाग बरामूला का निवासी था। स्थानीय लोगों के अनुसार, उजैर नदी में नहा रहा था कि अचानक वह पानी में गायब हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और खोज अभियान शुरू किया। बरामूला पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि शव की तलाश जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here