Jammu के लोगों के लिए राहत भरी खबर, 2 दिन से बंद इस Road पर फिर दौड़ने लगे वाहन
Tuesday, Dec 10, 2024-04:28 PM (IST)
पुंछ (धनुज) : बर्फबारी के चलते 2 दिन से बंद पड़े रास्ते को फिर से बहाल कर दिया गया हैं, जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार, पुंछ, राजोरी जिलों को कश्मीर से जोड़ने वाली एतिहासिक मुगल रोड पर आज दोपहर बाद बर्फ हटाने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया। इसी बीच फिसलन के चलते मुगल रोड पर पुंछ जिले की तरफ पोशाना पुलिस चौकी प्रभारी और ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुगल रोड पर चलने वाले वाहनों के चालकों को धीरे और संभल कर चलने के निर्देश दिए हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वाहनों को संभल कर आगे बढ़ने दिया जा रहा है। रविवार को ताजा बर्फबारी के बाद मुगल रोड को यातायात के लिए अस्थाई रूप से बंद कर कर दिया गया था। सोमवार को भी मुगल रोड से बर्फ हटाने के काम को अंजाम दिया गया था, लेकिन शाम को फिर से बर्फबारी हो गई थी। इसी बीच आज सुबह एक बार फिर तारिक मैहमूद खान एसिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विंग पुंछ द्वारा मुगल रोड पर पोशाना से पीर गली तक बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया गया। जिसे दोपहर बाद तक पूरा कर लिया गया।
मुगल रोड पर कई स्थानों पर भारी बर्फ जम जाने को देखते हुए विभाग द्वारा पोशाना पुलिस चौकी से पीर की गली तक नमक का छिड़काव किया गया, जिसके उपरांत दोपहर बाद करीब 2 बजे मुगल रोड पर यातायात बहाल कर दिया गया। गोरतलब है कि पुंछ और राजोरी जिलों के लोगों के लिए मुगल रोड एक जीवन रेखा है जिसके बंद हो जाने से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here