वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर, Holi को लेकर जारी हुई Advisory

Thursday, Mar 13, 2025-04:18 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी चलाने वालों के लिए एक एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी के अनुसार होली के त्योहार पर हुड़दंगों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Breaking : Students के लिए जरूरी खबर, इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने आज एक एडवायजरी की है। इसके तहत अगर कोई भी वाहन चालक शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी चलाता पकड़ा गया तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी ने भी अपनी गाड़ी गलत पार्क की या सड़क किनारे पार्क की तो उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। जम्मू में होली के त्योहार पर कहीं भी अवैध पार्किंग या सड़क किनारे पार्किंग की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ेंः Jammu और Punjab आने-जाने वाले ध्यान दें, National Highway पर लगा है लंबा जाम

इसके अलावा अगर कोई भी वाहन चालक हुड़दंग मचाता हुआ, स्टंट करता हुआ, लापरवाही से बाइक या गाड़ी चलाता हुआ, बिना हेलमेट के पाया गया तो उस पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक विभाग ने सभी वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ेंः Holi मनाने का है Plan तो पहले पढ़ लें यह खबर, ऐसा रहेगा Jammu Kashmir का मौसम

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News