खेतों में खड़ी हजारों कनाल धान को खतरा, किसानों की प्रशासन से अपील
Monday, Apr 14, 2025-04:03 PM (IST)

पुलवामा ( मीर आफताब ) : पुलवामा जिले के काकापोर, उखू और आस-पास के गांवों के किसानों ने डीसी पुलवामा से जल्द से जल्द सूखा पंप लगाने की अपील की है ताकि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं मिल सकें।
ये भी पढ़ेंः J&K में आतंकवाद : अखनूर के इस Video ने उड़ाए सबके होश... पाकिस्तानी सेना निभा रही बड़ा Role
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस परियोजना पर काम रोक दिया गया है। नतीजतन, अगर लिफ्ट स्टेशन पर सूखा पंप नहीं लगाया गया तो हजारों कनाल धान के खेत सूखने की आशंका है।
ये भी पढ़ें ः ससुराल में विवाहिता की मौ*त... परिजनों ने जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया धरना
स्थानीय लोगों ने कहा कि झेलम में पानी का स्तर कम होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक सूखा पंप उपलब्ध कराने की पहल की गई थी, हालांकि काम पूरा हो चुका है, लेकिन मशीनरी की स्थापना को रोक दिया गया है, जिसके कारण किसानों ने डीसी पुलवामा से काम को बहाल करने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here