झिड़ी मेला 2025: अमृत सरोवर में डुबकी लगाने उमड़े हजारों श्रद्धालु, भक्ति और उल्लास का संगम
Wednesday, Nov 05, 2025-05:44 PM (IST)
जम्मू (रोशनी): कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा तालाब देवस्थान स्थित अमृत सरोवर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही भक्तिपूर्वक श्रद्धालु अमृत सरोवर में संगम स्नान करते नजर आए। तालाब के चारों ओर बने घाटों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

मान्यता है कि बाबा तालाब देवस्थान के अमृत सरोवर में स्नान करने से सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है और मनुष्य निरोगी होता है। इसी आस्था के साथ श्रद्धालु यहां स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने बाबा जितो बुआ कोड़ी के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की।
कार्तिक पूर्णिमा के इस अवसर पर बाबा तालाब देवस्थान परिसर में एक मिनी मेला भी सजाया गया है, जो झिड़ी मेले की तरह ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं। छोटी-बड़ी कश्ती वाले झूले, एरोप्लेन झूला, ट्रेन झूला, जंपिंग झूला और मौत का कुआं मुख्य आकर्षण बने हुए हैं।

मेले में बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों के अलावा बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं के बच्चे भी इन झूलों का आनंद ले रहे हैं। आस्था, भक्ति और उत्सव का यह अनोखा संगम श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति के साथ मनोरंजन का भी अवसर प्रदान कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
