Jammu Crime: सब्जी की आड़ में हो रहा था ये काला धंधा, Police ने किया पर्दाफाश
Sunday, Dec 08, 2024-04:16 PM (IST)
कठुआ (लोकेश वर्मा) : कठुआ जिला के लखनपुर पुलिस ने पंजाब सीमा पर सब्जी की आड़ में हो रही गोवंश तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो ट्रक जब्त कर उनमें ठूंसे गए 39 बेजुबान गोवंश को मुक्त कराया। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
ये भी पढ़ेंः नशे के सौदागरों पर Police का Action, भारी मात्रा में चरस के साथ 4 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, कठुआ के लखनपुर इलाके से होकर कश्मीर ले जाए जा रहे ट्रकों को रोका गया। जांच के दौरान, सब्जियों के ढेर के नीचे छिपाकर गोवंश को ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया और गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अभियान का नेतृत्व लखनपुर थाने के एसएचओ त्रिभुवन शर्मा ने किया। पकड़े गए तस्करों की पहचान अमृतसर निवासी बलजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर से सीमा पर गोवंश तस्करी की बढ़ती गतिविधियों को उजागर किया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे मामलों की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें।
ये भी पढ़ेंः चाची ने 5 साल की भतीजी पर ढाया ऐसा कहर, बच्ची की तड़प-तपड़ कर निकली जान
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here