भारी बारिश से बिगड़े हालात! पानी में डूबा हर की पौड़ी मंदिर...अलर्ट जारी

Tuesday, Aug 26, 2025-03:06 PM (IST)

जम्मू (मोहित शर्मा): जम्मू में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात को बिगाड़ दिया है। गुजर नगर इलाके में तेज बारिश और तूफानी बहाव के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

PunjabKesari

हर तरह भारी बारिश के कारण तबाही मंजर देखने को मिल रहा है। इसी बीच हर की पौड़ी मंदिर जो नदी के किनारे स्थित है, पूरी तरह पानी में डूब गया है। प्रशासन ने मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की है।

PunjabKesari

प्रशासन की अपील

जम्मू प्रशासन ने अगले 24 घंटे को बेहद खतरनाक बताते हुए लोगों से अपील की है कि वे नदी और जलाशयों के नजदीक न जाएं और मौसम की स्थिति पर नज़र बनाए रखें। राहत और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं। प्रशासन लगातार हालात का मूल्यांकन कर रहा है और फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का काम जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News