जम्मू-कश्मीर के इस जिले को मिला नया अदालत परिसर, चीफ जस्टिस ने किया उद्घाटन
Saturday, Sep 13, 2025-03:42 PM (IST)

हंदवाड़ा (मीर आफ़ताब): जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण पाली ने शनिवार को हंदवाड़ा में बने नए अदालत परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर न्यायमूर्ति मोक्ष खजूरिया काज़मी और कुपवाड़ा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंजीत सिंह मनहास भी मौजूद रहे।
यह अदालत परिसर जम्मू-कश्मीर हाउसिंग बोर्ड ने 15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। इससे इलाके की न्याय व्यवस्था और बेहतर होने की उम्मीद है। मुख्य न्यायाधीश पाली ने कहा कि जनता का भरोसा बनाए रखने में न्यायपालिका और वकीलों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने अदालतों को “न्याय का मंदिर” बताते हुए कहा कि आधुनिक ढांचा और डिजिटलीकरण से मामलों का जल्दी और सस्ते में निपटारा किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में कई अधिकारी और गणमान्य लोग भी शामिल हुए, जिनमें उपायुक्त कुपवाड़ा श्रीकांत बालासाहेब सुस, डीआईजी बारामुला मकसूद-उल-ज़मान, एसएसपी हंदवाड़ा चौधरी मुश्ताक अहमद और एडीसी हंदवाड़ा शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here