Jammu में लगेगा लंबा Powercut, इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल

Friday, Sep 19, 2025-11:33 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (JPDCL) ने बताया है कि शनिवार, 20 सितंबर को जम्मू जिले के कई इलाकों में बिजली कटौती होगी। मुख्य अभियंता (डिस्ट्रिब्यूशन) के अनुसार, शहजादपुर, मार्ह, गजंसू, घोमन्हासा और आसपास के इलाके सुबह 6:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली से वंचित रहेंगे।

इसी तरह, डोगरा हॉल, रेहरी, रेशम घर कॉलोनी, बस स्टैंड, ज्वेल, हरी मार्केट, रघुनाथ बाजार, कलीठ मोहल्ला, कनक मंडी, मांडा, न्यू प्लॉट, सरवाल, करण नगर के कुछ हिस्से और आसपास के इलाके सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। विभाग ने लोगों से कहा है कि वे इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी कर लें और सहयोग करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News