जम्मू-पंजाब में सब्जियों की किल्लत, रसोई का बजट बिगड़ा—जानिए किसकी कीमत हुई सबसे ज्यादा !
Saturday, Sep 06, 2025-06:13 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर और पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश ने जहां जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं इसका असर अब रसोई तक भी पहुंच गया है। जम्मू में कई मार्गों के बंद होने और पंजाब के कई इलाकों में जलभराव के कारण सब्जियों की आपूर्ति लगभग ठप पड़ गई है। सब्जी व्यापारियों के अनुसार, इस समय जम्मू की मंडियों में केवल 10 प्रतिशत आपूर्ति ही पहुंच पा रही है।
जम्मू की सब्जी आपूर्ति मुख्य रूप से श्रीनगर, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी और बटोत जैसे इलाकों से होती है। लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन से न केवल सड़क मार्ग बाधित हैं, बल्कि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से मंडियों तक समय पर सब्जियां नहीं पहुंच रहीं और बाजारों में दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं।
जम्मू की लोकल सब्जी मंडियों (खुदरा बाजारों) में मौजूदा भाव (प्रति किलो):
बीन्स – ₹ 180-200
मटर – ₹200-220
शिमला मिर्च – ₹100
फूलगोभी – ₹100
भिंडी – ₹80
टमाटर – ₹60
घीया – ₹100
लौकी – ₹80
अरबी – ₹60
कदम का साग – ₹80
बैंगन (गोल) – ₹80
नींबू – ₹120
खीरा – ₹50
करेला – ₹80
आलू – ₹25
प्याज – ₹30
"मौसम सुधरते ही हालात सामान्य होंगे"
परेड सब्जी मंडी के अध्यक्ष सुभाष चंदर शर्मा ने कहा, “लगातार बारिश और मार्ग अवरुद्ध होने से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। जब तक मौसम सामान्य नहीं होता और सड़क संपर्क पूरी तरह बहाल नहीं होता, तब तक कीमतों में तुरंत कमी की उम्मीद नहीं है। लेकिन जैसे ही मौसम में सुधार आएगा, आपूर्ति सामान्य हो जाएगी और दाम धीरे-धीरे स्थिर हो जाएंगे।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here