लोगों ने काबू किए शातिर चोर, घर में इस जगह बैठे थे छिपकर
Thursday, Oct 10, 2024-01:36 PM (IST)
जम्मू: दिन में कूड़ा कचरा इक्ट्ठा करने के बहाने रैकी कर लोगों के घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो चोरों को लोगों की सर्तकता के चलते काबू कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : J&K के लोगों की गाड़ियों में क्या है पसंद, सबसे ज्यादा बिका यह Vehicle
जानकारी के अनुसार मामला नई बस्ती का है, जहां गत देर रात तीन बजे दो चोर एक घर में घुस गए। पड़ोसियों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने लोगों को एकत्रित कर लिया। पूरे घर में चोरों को तलाशने के बावजूद चोर नहीं मिले। लोगों ने सोचा कि चोर फरार हो गए हैं। वहीं एक युवक ने घर की छत्ती के पीछे चोरों को छिपा हुआ देखा। फिर लोगों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। घर के सदस्यों के अनुसार चोरों ने घर का सारा सामान खंगाल लिया था।
यह भी पढ़ें : J&K Breaking : बंद किया गया यह रास्ता, मौके पर भारी Force तैनात
इसके बाद उन्होंने गीजर और नलके भी खोल दिए। लोगों के अनुसार यह चोर कबाड़ का काम करते है। वे नलके, बिजली का सामान सहित अन्य सामान चोरी कर रहे थे। फिल्हाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लोगों का कहना था कि रात को कूड़ा कबाड़ एकत्रित करने आने वाले यह चोर बाजार की नालियों के उपर लगे लोहे के जालों तक को चोरी कर चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here