श्री बुड्डा अमरनाथ जी का तीसरा जत्था पहुंचा Poonch, यात्रियों का कुछ इस तरह हो रहा स्वागत
Friday, Aug 09, 2024-07:21 PM (IST)
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : शुक्रवार देर शाम भारी सुरक्षा के बीच श्री बुड्डा अमरनाथ यात्रा का तीसरा जत्था नगर स्थित कॉलेज के खेल के मैदान पहुंचा, जहां पर बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय निवासियों ने यात्रियों का फूल माला एवं पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। इसके बाद यात्रा प्रमुख ने स्वागत स्थल पर स्थापित त्रिशूल की पूजा की और भारत माता की आरती की गई। उसके उपरांत यात्रियों ने स्वागत स्थल पर जलपान ग्रहण किया और स्थानीय निवासियों के साथ सामूहिक परिचय के उपरांत कुछ यात्री नगर भ्रमण की तरफ चले गए, जबकि यात्रियों ने स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
ये भी पढ़ेंः अवैध शराब बेचने जा रहे 2 तस्कर Arrest, इतने लीटर शराब बरामद
यात्रा पर आए यात्रियों का कहना था कि वे पुंछ में स्वागत-सत्कार देख बहुत खुश हुए हैं। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं उन्हें घर जैसा माहौल मिला है, वे स्थानीय निवासियों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सुखद एहसास है। यात्रा के दौरान लोगों में बांग्लादेश के खिलाफ लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दिया और बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं के नरसंहार को लेकर लोगों द्वारा गुस्से का इजहार किया गया। जलपान के एक स्टाल पर आयोजकों द्वारा बांग्लादेश एवं उसकी सेना के विरुद्ध बैनर लगाए गए थे और हिन्दुओं के नरसंहार को बंद कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई।
ये भी पढे़ंः मोबाइल टावर पर चड़े व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा, परिवार पर गिरा दुखों का पहाड़