National Law University की मांग को लेकर Heeranagr में आंदोलन तेज, सरकार को चेतावनी
Monday, Jan 19, 2026-07:54 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश) : जम्मू प्रदेश में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) की स्थापना को लेकर चल रहा विवाद अब लगातार गहराता जा रहा है और यह मुद्दा एक व्यापक जन आंदोलन का रूप लेने लगा है। इसी कड़ी में सोमवार को हीरानगर में युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शन के दौरान सरकार से जम्मू क्षेत्र के साथ हो रहे कथित भेदभाव को समाप्त करने और क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित करने की मांग उठाई गई।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ता भारती शर्मा और युवा ईशान ने किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संतुलन और न्याय तभी संभव है, जब जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल एक क्षेत्र को उच्च स्तरीय कानूनी शिक्षा का केंद्र देना जम्मू प्रांत के छात्रों के अधिकारों का हनन है और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
