युवक को बेहोश कर युवती ने कर दिया कांड, फिर किया वह जो सोचा न था
Monday, Dec 02, 2024-12:36 PM (IST)
जम्मू : जम्मू में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पार्क में काम करने वाले कर्मचारी को एक युवती की मदद करना महंगा पड़ा। आरोप है कि उसने युवती की मजबूरी देख कर उसे कुछ पैसे उधार दे दिए। इसके बाद पैसे वापस देने के लिए उसे पीर मिट्ठा के समीप बुलाया। मूल रूप से ऊधमपुर के रहने वाले युवक ने बताया कि जब वह वहां गया तो वहां पहले से ही एक और युवती मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने उसे कुछ खिलाया जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसकी नग्न तस्वीरें युवती के साथ खींच लीं। जब उसे होश आया तो वहां दो लड़के भी मौजूद थे। उसके बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवक ने डर के कारण युवती को लाखों रुपए दे दिए। आरोपियों की मांग बढ़ने पर युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः 'मुझे भारत और बांग्लादेश में कोई अंतर नहीं दिखता...' Mehbooba के बयान से BJP नाराज, कर डाली ये मांग
ये भी पढ़ेंः J&K Weather: बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, जानें अपने इलाके में कहां तक पहुंचा पारा
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here