LoC पर हथियार मिलने से इलाके में सनसनी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Monday, Jan 26, 2026-02:04 PM (IST)
राजौरी ( शिवम ) : जिला राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक रविवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब मिनावर तवी के किनारे दादल अंब खोड़ी इलाके से एक जंग लगी ए.के.-47 राइफल बरामद की गई। हथियार दिखाई देने पर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राइफल को सुरक्षित तरीके से कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में राइफल काफी पुरानी और जंग लगी पाई गई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह लंबे समय से तवी में पड़ी थी और हाल में जलस्तर कम होने के कारण बाहर नजर आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों ने तवी किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी थी, पास जाकर देखने पर वह ए.के.-47 राइफल निकली।

उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में जुलाई 2021 में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 6 आतंकी मारे गए थे और भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हुए थे। पुलिस इस संभावना से इंकार नहीं कर रही कि यह राइफल उसी दौरान तवी में गिरी हो।
पुलिस ने हथियार को फॉरैंसिक जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएं और तुरंत सुरक्षा एजैंसियों को सूचित करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
