GMC में मरीजों की चीख-पुकार का हुआ असर, रातों-रात बदला अस्पताल का मंजर!, पढ़ें...

Thursday, Dec 18, 2025-02:24 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) :   कड़ाके की सर्दी के बीच एसोसिएटेड हॉस्पिटल GMC हंदवाड़ा में हीटिंग की कमी को लेकर उठी चिंताओं पर आखिरकार राहत की खबर सामने आई है। मरीज़ों और उनके अटेंडेंट की लगातार शिकायतों के बाद अस्पताल प्रशासन ने कदम उठाते हुए इमरजेंसी सेक्शन और ज़्यादातर वार्डों में हीटिंग सिस्टम को दुरुस्त कर दिया है, जिससे अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है।

हमने बताया था कि एसोसिएटेड हॉस्पिटल GMC हंदवाड़ा में हीटिंग की कमी थी, मरीज़ों और उनके अटेंडेंट को आखिरकार राहत मिली है क्योंकि इमरजेंसी सेक्शन और ज़्यादातर वार्ड में हीटिंग सिस्टम ठीक कर दिया गया है। हीटिंग की सुविधा न होने से बहुत परेशानी हो रही थी, खासकर कड़ाके की सर्दी में। मरीज़ों और उनके अटेंडेंट ने हॉस्पिटल के अंदर जमी हुई ठंड पर चिंता जताई थी, और कहा था कि हीटिंग की कमी से कमज़ोर मरीज़ों को बहुत परेशानी हो रही है।

एसोसिएटेड हॉस्पिटल GMC हंदवाड़ा के मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ. ऐजाज़ ने कन्फर्म किया कि “लगभग 80-90 परसेंट हीटिंग सिस्टम अब काम कर रहा है, जबकि बाकी 10-20 परसेंट कल तक ठीक हो जाएगा।”

हॉस्पिटल अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हीटिंग का पूरा इंतज़ाम कर दिया जाएगा, ताकि सर्दियों के मौसम में मरीज़ों और उनके अटेंडेंट को बेहतर आराम और सुरक्षा मिल सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News