मकोटे की गुफा में गूंजता है ''हर-हर महादेव''... सच्चे मन से मांगी हर मुराद होती है पूरी!, देखें Video
Thursday, Jan 29, 2026-01:23 PM (IST)
राजौरी (अमित शर्मा) : राजौरी जिले के मकोटे क्षेत्र में स्थित शिव परिवार गुफा श्रद्धालुओं के बीच आस्था और विश्वास का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। स्थानीय लोगों और भक्तों के अनुसार यह स्थान वर्षों से धार्मिक मान्यताओं और रहस्यमय घटनाओं के लिए जाना जाता है। मान्यता है कि सच्चे मन से की गई प्रार्थनाएं यहां पूरी होती हैं, जिसके चलते दूर-दराज़ से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
गुफा को लेकर एक और चर्चा का विषय यह है कि रात के समय आसपास शेर के दिखाई देने की कथाएं प्रचलित हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कुछ लोगों ने स्वयं ऐसे दृश्य देखने का दावा किया है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बावजूद इसके, यह विश्वास क्षेत्र की धार्मिक परंपराओं का हिस्सा बन चुका है।
श्रद्धालुओं का मानना है कि यह गुफा केवल एक प्राकृतिक संरचना नहीं, बल्कि आस्था, चमत्कार और विश्वास का प्रतीक है। शिव परिवार गुफा मकोटे क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती है तथा लगातार लोगों की आस्था का केंद्र बनी हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
