आतंकवादी पंजाब की सीमा से जम्मू-कश्मीर में कर रहे घुसपैठ : DGP Swain

Tuesday, Jul 16, 2024-11:42 AM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) आर.आर. स्वैन ने सोमवार को बताया कि अंतर्राज्यीय सुरक्षा बैठक में घुसपैठ के लिए आतंकवादियों द्वारा अपनाए जा रहे नए तरीकों पर चर्चा हुई, जो पंजाब की सीमा से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Amaranth Yatra: 16 दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या ने तोड़ा Record,5000 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

स्वैन ने यहां भारतीय प्रबंध संस्थान में आयोजित एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'पंजाब की सीमा के माध्यम से राज्य में घुसपैठ के प्रयास किए जा रहे हैं। हमने आपस में विचार-विमर्श करने का प्रयास किया कि आतंकी कौन से नए तरीके अपना कर घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों द्वारा सुरंगों के जरिए घुसपैठ करने और इससे निपटने के बारे में भी चर्चा की।' जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बृहस्पतिवार को आयोजित अंतर्राज्यीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। यह बैठक कुछ दिन पहले सेना के काफिले पर हुए हमले के बाद हुई। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ कर सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: JK के डोडा में मुठभेड़ में 1 अधिकारी सहित 4 जवान शहीद, ऑप्रेशन जारी


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News