Breaking News : आतंकी हमले से दहला Kashmir, पूर्व सैनिक पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां
Monday, Feb 03, 2025-03:09 PM (IST)
कुलगाम(मीर आफताब): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद घायल हुए एक पूर्व सैनिक की सोमवार को मौत हो गई। पूर्व सैनिक की पत्नी और बेटी भी हमले में घायल हुए बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Kashmir से जुड़ी बड़ी खबर, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के बेहीबाग इलाके में आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद एक पूर्व सैनिक, उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां मंजूर अहमद वागे नामक पूर्व सैनिक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में डर का माहौल, सोने से भी कतराते हैं लोग
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here