आतंकी हमला :  घायलों का हाल-चाल पूछने नारायणा चिकित्सा केंद्र पहुंचे उप राज्यपाल Manoj Sinha

6/10/2024 4:22:57 PM

कटड़ा (अमित ) : रविवार की शाम रियासी जिले के चंडी मोड पर हुए आतंकी हमले में घायल हुए घायलों का उपचार कटड़ा के नारायण चिकित्सा केंद्र में भी जारी है। वहीं सोमवार दोपहर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घायलों का हाल-चाल जानने के लिए नारायना चिकित्सा केंद्र का दौरा किया।

ये भी पढे़ंः  Reasi आतंकवादी हमले में मारे गए मृतकों के परिवारों के लिए मदद राशि का ऐलान

 

इस दौरान मनोज सिन्हा ने नारायणा चिकित्सा केंद्र में उपचारदीन घायलों का हाल-चाल जाना और उनके जल्द कुशल होने की कामना भी की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि घायलों के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। इस मौके पर सीईओ श्राइन अंशुल गर्ग, जिला उपायुक्त रियासी विशेष पाल महाजन, एसडीपीओ कटड़ा सुरिंदर सिंह,  नारायना के अधिकारी मथावन सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News