Jammu Kashmir में आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा, हजारों की गिनती में गिरफ्तारियां

Tuesday, Nov 11, 2025-06:55 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले तीन दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों से करीब 1,500 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि यह कदम आतंकी नेटवर्क और उसके समर्थकों पर शिकंजा कसने के लिए उठाया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में आतंकी ओवरग्राउंड वर्कर (OGW), समर्थक और संदिग्ध व्यक्ति शामिल हैं। इनमें कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके परिवार के सदस्य पहले आतंकवाद से जुड़े रहे हैं।

यह कार्रवाई श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और बारामुला सहित कई जिलों में एक साथ की गई है। पुलिस के अनुसार, यह गैर-हिंसक अभियान है, जिसका उद्देश्य उन लोगों पर नजर रखना है जो आतंकी संगठनों को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सभी गिरफ्तारियां खुफिया इनपुट के आधार पर की गई हैं। जांच के बाद कई लोगों को रिहा किया जा सकता है, जबकि कुछ पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य घाटी में शांति बनाए रखना और आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करना है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News