बांदीपुरा में 2 मंजिला मकान को लगी भयानक आग, घर हुआ जलकर राख

Thursday, Apr 11, 2024-12:00 PM (IST)

सुम्बल(मीर आफताब): बांदीपुरा जिले के सुम्बल तहसील के जलपोरा गांव इलाके में गुरुवार सुबह आग लगने की घटना में एक आवासीय मकान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें :  Breaking News : पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह बांदीपुरा जिले के सुम्बल इलाके के मकदम महला जलपोरा में फहमीदा बेगम पत्नी स्वर्गीय गुलाम मोहिदीन माला के दो मंजिला आवासीय मकान में आग लग गई, जिससे मकान को भारी नुकसान पहुंचा। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां, स्थानीय स्वयंसेवक, पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें :  12 अप्रैल को उधमपुर पहुंचेंगे PM मोदी, किए गए ये इंतजाम

घटना में दो मंजिला आवासीय मकान को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है, आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस बीच पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News