Jammu में बारिश से तापमान में गिरावट, जानें कब होगी अगली बारिश ...
Saturday, Jul 26, 2025-07:07 PM (IST)

जम्मू : जम्मू संभाग में शनिवार शाम को बादल बरसने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। बीते 2 दिनों से जम्मू में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। तामपान में भी बढ़ोत्तरी के चलते शनिवार दोहपर को जम्मू का अधिकतम तामपान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ऐसे में जम्मूवासी दोपहर तक गर्मी, उमस और तेज धूप से परेशान रहे, लेकिन शाम के समय में मौसम में कुछ हद तक बदलाव हुआ है और जम्मू संभाग के कुछ मैदानी व पहाड़ी इलाकों में कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई। वहीं मौसम मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू संभाग में गर्म मौसम रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही कई इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में Traffic नियमों में बदलाव, ये रास्ते रहेंगे Active
28 से 30 जुलाई तक जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। देर रात और सुबह के समय कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने के साथ अचानक बाढ़ आने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here