निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर बोले कांग्रेस अध्यक्ष कर्रा, राम माधव के बारे में कही यह बात
Thursday, Sep 05, 2024-12:47 PM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जे.के.पी.सी.सी.) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने गुरुवार को कहा कि भाजपा नेता राम माधव को अपनी पार्टी द्वारा कुछ साल पहले पूर्व आतंकवादियों को पार्टी में शामिल करने की जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें : BJP का इस जिले के उपाध्यक्ष पर सख्त Action, पार्टी से किया निष्कासित
कर्रा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले बटमालू में हजरत शेख दाऊद (आर.ए.) के प्रसिद्ध मंदिर का दौरा किया। कर्रा ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवारों को वोटों के विखंडन और विभाजन में मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसी चालों से अवगत रहें और सही उम्मीदवार को वोट दें।
यह भी पढ़ें : आज Jammu के इस जिले में आ रहे अनुराग ठाकुर, विधानसभा चुनावों को लेकर करेंगे रैली
राम माधव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्रा ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि किस पार्टी ने यहां पूर्व आतंकवादियों को भर्ती किया है। माधव को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनकी पार्टी पूर्व उग्रवादियों की भर्ती कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जिन नेताओं ने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का विकल्प चुना है, उनसे बात की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here