ससुराल में विवाहिता की मौ*त... परिजनों ने जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया धरना
Monday, Apr 14, 2025-02:57 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जिला राजौरी के नौशेरा क्षेत्र में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है। मृतका के मायका परिवार ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग और TCP मुख्य चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। इस प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः J&K में आतंकवाद : अखनूर के इस Video ने उड़ाए सबके होश... पाकिस्तानी सेना निभा रही बड़ा Role
हालांकि, पुलिस अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संवेदनशील मुद्दे पर स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here