Poonch में आंधी तूफान का स्कूल पर कहर, बाल-बाल बची बच्चों की जान

Thursday, Apr 17, 2025-06:23 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) :  जिले में कल देर रात तेज हवाओं और आंधी ने भारी तबाही मचाई। कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ टूटकर गिर गए और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा। सबसे ज्यादा असर मंगनाड गांव के सरकारी हाई स्कूल पर देखने को मिला, जहां टीन की बनी स्कूल की छत तेज आंधी से उड़कर दूर खेतों में जा गिरी।

इस घटना में स्कूल के तीन कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्कूल की मुख्य अध्यापिका उर्मिला देवी ने शिक्षा विभाग और प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल की मुरम्मत करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पहले से ही कमरों की कमी है, और अब स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है।

ये भी पढ़ेंः  Top - 6 :  कुपवाड़ा में Drug Network का भंडाफोड़, तो वहीं जम्मू-कश्मीर में मिलेगी गर्मी से राहत, पढ़ें...

उन्होंने कहा कि आंधी रात को आई। अगर यह घटना दिन के समय होती, तो बच्चों को भी नुकसान हो सकता था। उन्होंने कहा  "हम प्रशासन से निवेदन करते हैं कि स्कूल की मरम्मत जल्द करवाई जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई में बाधा न आए," ।

ये भी पढ़ेंः  कुपवाड़ा में Drug Network पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने किए अहम खुलासे

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News